यह आग भगवा नहीं है, यह भूख की आग है। यह धर्मयुद्ध नहीं, हक़ की लड़ाई है। काठमांडू की सड़कों से उठते धुएँ को जो लोग 'हिंदू राष्ट्र' का भगवा रंग देने के नाकाम और झूठे प्रयास से नेपाल की आपदा में अवसर तलाश रहे हैं, उन्हें प्रदर्शनों में मारे गए 31 युवाओं की सूची देखनी चाहिए। यह सूची नेपाल की आत्मा का आईना है, जिसमें हर जाति, हर रंग और हर समुदाय का चेहरा दिखता है।