GST के 7 साल: PM मोदी का अधूरा संबोधन? लोगों को उम्मीद थी कि PM मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन में कोई बड़ी घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने सिर्फ GST लागू होने का जश्न मनाया। इस पर देखिए श्रवण गर्ग 'की खरी-खरी' में।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।