आंध्र प्रदेश ने भी शराब की क़ीमतों में और इजाफ़ा कर दिया है। लॉकडाउन 3.0 के तहत शराब की दुकानों को खोलने की छूट मिलने के बाद राज्य सरकार ने सोमवार को 25 फ़ीसदी रेट बढ़ाए थे लेकिन मंगलवार से उसने 50 फ़ीसदी रेट और बढ़ा दिए हैं। इस तरह दो दिन में 75 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की है।
कोरोना: आंध्र प्रदेश ने दो दिन में शराब की क़ीमत 75 फ़ीसदी तक बढ़ाई
- आंध्र प्रदेश
- |
- 5 May, 2020
आंध्र प्रदेश ने शराब की क़ीमत में दो दिन में 75 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली सरकार ने भी मंगलवार से शराब की क़ीमतों में 70 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में शराब की दुकान के बाहर जुटे लोग।
माना जा रहा है कि शराब की दुकानों पर बेतहाशा भीड़ न उमड़े और कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था को पड़ी मार से उबरने के लिए ही कई राज्य सरकारें इस तरह के क़दम उठा रही हैं। दिल्ली सरकार ने मंगलवार से शराब की क़ीमतों में 70 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी शराब की हर बोतल पर 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सेस लगा दिया था।