असम विधानसभा चुनाव 2021 में काँटे की टक्कर के बावजूद नेशल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी एनडीए को बढ़त मिल सकती है और वह सरकार बना सकती है। टाइम्स नाउ-सी वोटर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि एनडी को 67 सीटें मिल सकती हैं जबकि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस यानी यूपीए को 57 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। इस तरह वहाँ यूपीए की सीटें पहले से कम होने के बावजूद उसकी सरकर बनने के आसार हैं। असम विधानसभा में 126 सीटें हैं।