जुबीन गर्ग मौत मामले में अब असम के एक शीर्ष अधिकारी का इस्तीफा हुआ है। असम के मुख्य सूचना आयुक्त यानी सीआईसी भास्कर ज्योति महंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पूर्व में असम के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी रह चुके हैं। उनके छोटे भाई श्यामकानु महंत पर सुपरस्टार गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गंभीर आरोप हैं और उनको गिरफ़्तार किया गया है। भास्कर महंत ने अपने इस्तीफे का कारण 'नैतिक आधार' बताया है, खासकर इसलिए क्योंकि सूचना आयोग को उनके भाई की गतिविधियों को लेकर आरटीआई यानी सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई है।