जुबीन गर्ग मौत मामले में अब असम के एक शीर्ष अधिकारी का इस्तीफा हुआ है। असम के मुख्य सूचना आयुक्त यानी सीआईसी भास्कर ज्योति महंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पूर्व में असम के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी रह चुके हैं। उनके छोटे भाई श्यामकानु महंत पर सुपरस्टार गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गंभीर आरोप हैं और उनको गिरफ़्तार किया गया है। भास्कर महंत ने अपने इस्तीफे का कारण 'नैतिक आधार' बताया है, खासकर इसलिए क्योंकि सूचना आयोग को उनके भाई की गतिविधियों को लेकर आरटीआई यानी सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई है।
जुबीन गर्ग मौत मामले में असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने इस्तीफा क्यों दिया?
- असम
- |
- 6 Nov, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त भास्कर ज्योति महंत ने जुबीन गर्ग मौत मामले में उनके भाई की गिरफ़्तारी के बाद अचानक इस्तीफा दे दिया। क्या इस इस्तीफे के पीछे राजनीतिक दबाव या जांच से जुड़ी सच्चाई छिपी है?

भास्कर ज्योति महंत और ज़ुबीन गर्ग
भास्कर महंत 2023 में डीजीपी के पद से सेवानिवृत्ति के बाद मार्च 2023 में सीआईसी नियुक्त हुए थे। उनका कार्यकाल मार्च 2026 तक था, लेकिन उन्होंने बुधवार को राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया। उन्होंने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि यह निर्णय पूरी तरह स्वतंत्र था। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैंने इस पद पर डिजिटलीकरण, ऑनलाइन आवेदनों, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनवाई, केस निपटान में सुधार और आरटीआई के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ कार्रवाई जैसे सुधार किए। लेकिन एक विशेष परिस्थिति में मैंने विवेक और निष्पक्षता के आधार पर इस्तीफा देना उचित समझा।'



















