असम के गोलपारा ज़िले में पाइकन रिज़र्व फॉरेस्ट में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के बाद गुरुवार सुबह हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। इस घटना ने राज्य में तनाव को बढ़ा दिया है।
असम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद हिंसा: 1 की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल
- असम
- |
- 17 Jul, 2025
असम में अतिक्रमण हटाने की सरकारी कार्रवाई के बाद भड़की हिंसा भड़क गई। हालात तनावपूर्ण रहे और सुरक्षा बल तैनात रहा। जानिए पूरी घटना।

गोलपारा जिले के कृष्णाई रेंज के अंतर्गत आने वाले पाइकन रिज़र्व फॉरेस्ट में 12 जुलाई को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। इस अभियान में 140 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके तहत 1,080 परिवारों के घरों को ध्वस्त किया गया। इन परिवारों में ज़्यादातर बंगाली भाषी मुस्लिम थे, जिन्हें वन विभाग ने अवैध अतिक्रमणकारी बताया। अभियान के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई थी, लेकिन कई परिवारों ने बेघर होने के बाद तिरपाल के तंबुओं में रहना शुरू कर दिया, क्योंकि उनके पास जाने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं थी।