क्या आपने ऐसा सुना है कि जिस बूथ पर जितने वोट हों, उससे ज़्यादा पड़ गए हों। कभी-कभी 1 -2 वोट ज़्यादा पड़ने की बात निर्वाचन के काम में लगे अफ़सरों की लापरवाही के कारण सामने आती है लेकिन असम में तो गज़ब का वाकया हुआ है।
असम चुनाव: गज़ब हो गया, 90 वोटों वाले बूथ पर पड़ गए 171 वोट
- असम
- |
- 5 Apr, 2021

क्या आपने ऐसा सुना है कि जिस बूथ पर जितने वोट हों, उससे ज़्यादा पड़ गए हों।

असम के दिमा हसाओ जिले में स्थित एक बूथ पर कुल 90 मतदाता थे लेकिन यहां वोट पड़ गए 171। इसका मतलब साफ है कि सिर्फ़ भयंकर लापरवाही नहीं जानबूझकर गड़बड़ी की गई है।























