संविधान और क़ानून का पालन कराने की जिम्मेदारी जिन पर है, उन्हें किसी भी अपराधी को उसके मज़हब और जाति से नहीं जोड़ना चाहिए क्योंकि अपराधी सिर्फ़ अपराधी है। लेकिन असम के नए-नवेले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक अपराध में शामिल अभियुक्तों के नामों को ट्विटर पर लिखा है। ये सभी अभियुक्त मुसलमान हैं।