असम की राजधानी गुवाहाटी में जनजीवन ठप है, कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके बावजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन ने विरोध प्रदर्शन रखा है।
पूरे इलाक़े में कर्फ्यू होने की वजह से इस विरोध प्रदर्शन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। आसू नेता, उनके कार्यकर्ता और बड़ी तादाद में लोग वहाँ मौजूद हैं। अब तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। पर सवाल उठता है कि क्या सेना वहाँ यह कार्यक्रम करने देगी।