पत्रकार विमल कुमार यादव
अररिया के पत्रकार की हत्या में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। दो साल पहले पीड़िता के छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू, जो कि सरपंच थे, की भी इसी तरह हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में विमल कुमार यादव मुख्य गवाह थे और संदेह है कि उनकी हत्या भी इससे जुड़ी हो सकती है। यादव को अदालत में चल रहे मुकदमे के दौरान अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही देनी बाकी थी। कथित तौर पर उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए कई धमकियां मिली थीं।