बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्तारूढ़ जेडीयू-बीजेपी गठबंधन ने मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त योजनाओं की झड़ी लगा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार 17 जुलाई को एक्स पर ऐलान किया कि 1 अगस्त, 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस योजना से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ मिलने का दावा किया गया है।