बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चले आ रहे गतिरोध के बीच बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को जगह दी गई है, लेकिन विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव को पटना साहिब सीट से हटा दिया गया है। यहाँ से वे 2010 से लगातार विधायक हैं।
बीजेपी की इस सूची ने न केवल पार्टी के भीतर सियासी हलचल बढ़ा दी है, बल्कि विपक्षी महागठबंधन को भी चुनौती दे दी है, जो अभी तक सीट बंटवारे की घोषणा करने में असफल रहा है। सूची जारी करने से ठीक पहले सोमवार को एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई थी, जो सीट बंटवारे के अंतिम पल में भाजपा और जेडीयू के बीच उत्पन्न बाधाओं के कारण स्थगित कर दी गई थी। रविवार को ही एनडीए ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित किया था, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) को 6 सीटें मिली हैं।