बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि खत्म होने के बावजूद इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है। कांग्रेस ने गुरुवार रात को अपनी पहली सूची जारी कर 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, लेकिन गठबंधन के अन्य दलों ने अभी तक अपनी सूचियां सार्वजनिक नहीं की हैं। इस देरी का नतीजा यह हुआ है कि कम से कम सात विधानसभा सीटों पर गठबंधन के सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। हालांकि 20 अक्टूबर सोमवार तक नाम वापसी का मौका है और हो सकता है कि महागठबंधन इस मतभेद को दूर कर ले। लेकिन शनिवार की स्थिति यही है कि 7 सीटों पर महागठबंधन के सारे दल एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।
बिहार चुनाव 2025ः महागठबंधन में 7 सीटों पर उम्मीदवार एक दूसरे के सामने
- बिहार
- |
- |
- 18 Oct, 2025
Bihar Elections 2025 Latest: महागठबंधन के आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और सीपीआई-एमएल जैसे सहयोगी दल कम से कम सात सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। इसे 'दोस्ताना मुकाबला' कहा जा रहा है, लेकिन यह टकराव गठबंधन की एकता पर सवाल भी खड़े कर रहा है।

बिहार में महागठबंधन की यह तस्वीर पुरानी हो गई है।