बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपनी-अपनी सीटों की संख्या को लेकर अड़े हुए हैं। इस बीच, पटना में बीती रात नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब RJD ने अपने कुछ नेताओं को दिए गए पार्टी सिंबल (चुनाव चिह्न) को पहले आवंटित किया और फिर वापस ले लिया। ऐसी ही खींचतान एनडीए में भी मची हुई है। वहां सीट शेयरिंग घोषित हो चुकी है लेकिन नामों की सूची जारी नहीं की जा रही। इस संबंध में सोमवार शाम को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया गया।