जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने गुरुवार 16 अक्टूबर को 44 नामों की अपनी सूची जारी कर दी। इसी के साथ उसके 101 प्रत्याशियों की सूची पूरी हो गई। एनडीए के प्रमुख घटक दलों बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं। जेडीयू ने बुधवार को 57 लोगों की सूची जारी की थी। जेडीयू की पहली सूची में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं था। लेकिन दूसरी सूची में 4 नाम हैं। बिहार के 17% मुस्लिम आबादी में यह संख्या बहुत कम है, वो भी तब जब जेडीयू मुस्लिमों को साथ लेकर चलने की बात करती रही हो।