फैक्ट चेकर और ऑल्ट न्यूज के सहसंस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ने भाजपा नेता और उत्तराखंड के सोशल मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार को लेकर कई प्रमाण एक्स पर शेयर किए हैं। प्रभात पर पर 6 नवंबर, 2025 को हुए बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आरोप है, जबकि उनका वोटर आईडी अभी भी उत्तराखंड के देहरादून में सक्रिय है। बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 5 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आशंका जताई थी कि बिहार में वोट चोरी की जा सकती है। उस दिन उन्होंने हरियाणा में हुई वोट चोरी के प्रमाण पेश किए थे।