बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुका है। एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों की सूची अब-तब सार्वजनिक होने की स्थिति है। जनसुराज 51 उम्मीदवारों की पहली सूची लेकर सबके सामने है। ऐसे में राजनीतिक दलों के दफ्तर का माहौल समझना चुनाव के तापमान को मापने के लिहाज से बेहद जरूरी है। बिहार विधानसभा चुनाव को कुछ लोग महाभारत की तैयारी कहते हैं तो कुछ महायज्ञ की तैयारी।