बिहार में अंतिम चरण के मतदान में अभी तक धांधली की बहुत शिकायतें आ चुकी है। लेकिन एफआईआर एक ही मामले में दर्ज की गई। आरजेडी ने मंगलवार को प्रमाण सहित मोतिहारी, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र, बगहा में चुनावी धांधली का आरोप लगाया। कांग्रेस ने भी इस तरह के आरोप लगाए हैं। 
आरजेडी का आरोप है कि मोतिहारी में विधानसभा के बूथ नंबर 229, 230 में बूथ के अंदर जानबूझकर मतदाताओं को दिखा दिखाकर फोटो और चुनाव चिन्ह वाली पर्ची भाजपा पोलिंग एजेंट द्वारा बांटी जा रही है। मोतिहारी के सभी बूथों से ऐसी ही शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आरजेडी ने इसकी शिकायत वीडियो के साथ चुनाव आयोग को की। आयोग ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई है और दो लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया है। सीईओ बिहार ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

इसी तरह इमामगंज विधानसभा के बूथ न० 78 और 79 पर अन्तरा और मीना नाम की जीविका CM दीदी, विकलांग, बुजुर्ग, महिलाओं की मदद करने के बहाने बूथ के अंदर और कई बार वोटिंग कम्पार्टमेंट तक भी जाकर कड़ाही पे वोट डालने के लिए दबाव डाल रही हैं। मतदाताओं को यह दोनों बोल रहे हैं कि हमें सरकार की तरफ से भेजा गया है। कड़ाही पर ही वोट डालो, नहीं तो मतदाता के लिए सभी सरकारी योजना बंद करवा दिए जाएंगे। इमामगंज विधानसभा के बूथ नंबर 60 में प्रीसाईडिंग ऑफीसर खुद पोलिंग कंपार्टमेंट में जा जाकर मतदाताओं पर, दबाव डालकर वोट डलवा रहे हैं, कई बार मतदाता से पहले खुद ही बटन दबा दे रहे हैं। इसकी भी शिकायत की गई।
ताज़ा ख़बरें

मतदान से पहले कैश बांटने का आरोप 

दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने सियासी हलचल मचा दी है। वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चिरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक और उम्मीदवार लालबाबू प्रसाद गुप्ता कथित तौर पर ग्रामीणों को नकदी बांटते नजर आ रहे हैं। इसमें एक महिला स्पष्ट रूप से पैसे लेते दिख रही है। विपक्षी दलों ने इसे वोट के बदले नकदी का मामला बताते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है।
पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के निकट चिरैया क्षेत्र में हुई इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के बाद पटाही थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पुष्टि की कि वीडियो की प्रारंभिक जांच में आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी शामिल व्यक्तियों की पहचान और गड़बड़ी की गहराई तक जांच की जा रही है। चुनाव आयोग ने भी अतिरिक्त निगरानी टीमें तैनात की हैं और उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सहित विपक्षी दलों ने इस वीडियो की कड़ी निंदा की है। उन्होंने गुप्ता की अयोग्यता की मांग की और आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है तथा चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। दूसरी ओर, बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों ने वीडियो के समय पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है। गुप्ता की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।
चुनाव आयोग में शिकायत की गई है कि बभनपुरवा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 117 पर नोखा विधानसभा के जेडीयू प्रत्याशी नागेन्द्र चन्द्रवंशी अपनी गाड़ी पर झंडा लगाकर घूम रहे हैं। मतदाताओं को दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

समाजवादी पार्टी का आरोप

समाजवादी पार्टी ने बिहार में चुनावी धांधली पर बयान जारी किया है। सपा ने एक्स पर कहा है कि बिहार चुनाव में चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से चुनावी लूट, बेईमानी की जा रही है। भाजपा की मदद पूरी तरह से चुनाव आयोग कर रहा है। आरजेडी के सिंबल लालटेन की VVPAT की पर्चियों का लावारिस कूड़ेदान में मिलना इस भाजपाई बेईमानी की तस्दीक कर रहा है। बेईमान, बिकी और डरी हुई भाजपा नियंत्रित मुख्य धारा की मीडिया इसे नहीं दिखा रही है लेकिन ये बेहद गंभीर विषय है। जनता को खुलकर इस भाजपाई बेईमानी के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।
बिहार से और खबरें
ये सारे मामले बिहार जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्य में चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं। महत्वपूर्ण यह है कि चुनाव अधिकारियों के पास सिर्फ आरजेडी और कांग्रेस की ही शिकायतें पहुंच रही हैं। बीजेपी या जेडीयू की ओर से चुनाव अधिकारियों को कोई शिकायत नहीं मिली है।