बिहार सरकार ने कहा है कि वह अगले कुछ दिनों में 800 ट्रेनों के जरिये 20 लाख प्रवासी मजदूरों को वापस लाएगी। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बताया, ‘अब से मजदूरों को वापस लाने के लिए हर दिन 100 विशेष ट्रेनें चलेंगी। रेलवे और राज्य सरकार के बीच बनी सहमति से 20 लाख मजदूरों को लाने के लिए 800 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी।’ 

राज्य सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से अब तक 8 लाख से ज़्यादा प्रवासी मजदूरों को बिहार वापस लाया जा चुका है। राज्य के सरकारी अफ़सरों का कहना है कि उनके पास इतनी बड़ी संख्या में लोगों की टेस्टिंग करने या उन्हें क्वारेंटीन करने की सुविधा नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार के सामने चुनौतियों का अंबार लगा हुआ है।