बिहार में सरकारी एंबुलेंस सेवा का ठेका दिए जाने के मामले में सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि इस मामले में अनियमितताओं की शिकायतें आने पर अदालत ने चेतावनी दी थी और इसके बावजूद जेडीयू सांसद के रिश्तेदार को ठेका दे दिया गया। ठेका दिए जाने में कई स्तरों पर गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है।
कोर्ट केस के बावजूद जेडीयू सांसद के संबंधी को दिया 1600 करोड़ का ठेका
- बिहार
- |
- 19 Jun, 2023
बिहार सरकार द्वारा जेडीयू सांसद के रिश्तेदार को करोड़ों रुपये का ठेका देने के मामले में आख़िर क्यों सवाल उठ रहे हैं? जानिए, आख़िर अदालत ने पहले क्या चेतावनी दी थी।

दरअसल, यह मामला उससे जुड़ा है जिसमें 31 मई को, राष्ट्रीय डायल 102 आपातकालीन सेवा के हिस्से के रूप में 2,125 एम्बुलेंस के बेड़े को चलाने के लिए 1,600 करोड़ रुपये का ठेका पटना स्थित पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड यानी पीडीपीएल को दिया गया। पीडीपीएल जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के रिश्तेदारों का है। एंबुलेंस गंभीर मरीजों, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क पहुंचाती है।