बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सियासी ज़मीन खोखली करने में जुटे एलजेपी मुखिया चिराग पासवान ने अब शराबबंदी को लेकर उन पर हमला बोला है। चिराग जानते हैं कि शराबबंदी नीतीश का बड़ा हथियार रहा है इसलिए अब उन्होंने इस मुद्दे पर नीतीश को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव तो शराबबंदी को लेकर नीतीश पर हमला बोलते ही रहे हैं।
शराब की तस्करी को लेकर नीतीश पर हमलावर हुए तेजस्वी-चिराग
- बिहार
- |
- 26 Oct, 2020
चिराग जानते हैं कि शराबबंदी नीतीश का बड़ा हथियार रहा है इसलिए अब उन्होंने इस मुद्दे पर नीतीश को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

शराबबंदी के फ़ैसले को लेकर नीतीश कुमार की काफी वाहवाही होती रही है। राज्य सरकारों की आमदनी का एक बड़ा जरिया शराब से होने वाली कमाई ही है। लेकिन नीतीश ने जब शराब को बैन किया तो बिहार के लोगों ने उनके फ़ैसले का स्वागत किया। लेकिन यह भी आरोप लगता है कि बिहार में आज भी शराब जिसे चाहिए, वह आसानी से हासिल कर लेता है और यह काम पुलिस-प्रशासन के अफ़सरों की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता।