बिहार में विशेष गहन संशोधन यानी SIR चरण 2 की समय सीमा 1 सितंबर ख़त्म होने को है और इस बीच हजारों मतदाता अपनी सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। दूसरे चरण में ड्राफ्ट मतदाता सूची में आए मतदाताओं को अपने दस्तावेज जमा करने हैं। पहले चरण में मतदाताओं को फॉर्म भरना था और इसके बाद ड्राफ़्ट मतदाता सूची जारी की गई थी। इसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा फ़ैसले के बाद नाम जुड़ने की उम्मीद जागी, लेकिन हकीकत में इसमें दिक्कतें अभी भी काफी हैं।