जब पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है ठीक उसी समय बिहार में एक महिला के साथ बलात्कार की ख़बर आती है। ये घटना उस समय होती है जब वह कोरोना बीमारी से बचाव के लिए बनाए गए गया के मगध अस्पताल के क्वरेंटाइन वार्ड में महिला भर्ती थी।
जिस देश में ज़िंदा रहते हुए महिलाओं को न्याय नहीं मिलता है उस देश में यह उम्मीद करना कि मौत के बाद किसी महिला के साथ बलात्कार करने वाले की शिनाख्त होगी, मुमकिन नहीं लगता।