चाचा पशुपति पारस की बग़ावत के बाद एलजेपी में अकेले पड़ चुके चिराग पासवान अब मैदान में उतर आए हैं।
पटना से लेकर हाज़ीपुर में कई जगहों पर जिस तरह चिराग के समर्थन में कार्यकर्ता उमड़े हैं, इसने एक बार के लिए उनके बग़ावती चाचा पशुपति पारस की नींद ज़रूर उड़ा दी होगी।
चिराग ने कुछ दिन पहले बीजेपी आलाकमान को याद दिलाया था कि जब नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया था तब भी उनकी पार्टी एलजेपी एनडीए में ही थी।