बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। पटना में गुरुवार को हुए हमले के बाद चिराग पासवान ने कहा कि अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। उनका यह बयान न केवल नीतीश कुमार के गृह मंत्रालय की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर भी कयासों को जन्म देता है। सवाल यह उठ रहे हैं कि चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमलावर क्यों हैं? कहीं उनकी योजना 2020 की चुनाव रणनीति जैसी तो नहीं?