बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार की सियासी दुकान बंद करने के लिए उतरे चिराग पासवान की एलजेपी 1 सीट हासिल कर सकी और वह भी सिर्फ़ 65 वोट से। चिराग अपनी चुनावी सभाओं में जोर-शोर से दावा करते थे कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनेगी।
बीजेपी के ‘भरोसे’ पर ही टिका है चिराग का सियासी करियर?
- बिहार
- |
- 11 Nov, 2020
चिराग अपनी चुनावी सभाओं में जोर-शोर से दावा करते थे कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनेगी।

बीजेपी का वरदहस्त हासिल होने के आरोपों का सामना करने वाले चिराग यह तक कह चुके थे कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भिजवा देंगे। जिस तरह उन्होंने बीजेपी से टिकट पाने से वंचित रहे कई नेताओं को एलजेपी के टिकट पर लड़ाया, उससे एलजेपी से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह फ़ेल रहे।