loader

बिहार : कोरोना अस्पताल में रोगियों के बीच लाश, तेजस्वी ने वीडियो किया ट्वीट

बिहार की बीजेपी-जदयू सरकार कोरोना वायरस को लेकर जो भी दावे करे, सच यह है कि वह इसकी रोकथाम करने, इसे संभालने और इसके रोगियों की देखभाल करने में बुरी तरह नाकाम रही है। 

कोरोना से लड़ने में बिहार सरकार की नाकामी का ताज़ा उदाहरण राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल यानी एनएमसीएच का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेडिकल वार्ड में ही लाश रखी हुई है, और उसके बगल में ही रोगी भी हैं। इस वीडियो में एक लाश दिख रही है, जो सिर से पाँव तक चादर से ढंकी हुई है, उसके बिल्कुल बगल के बिस्तर पर एक रोगी जो दूसरी ओर मुँह किए लेटा हुआ है। इस बिस्तर के ठीक सामने की लाइन में और बिस्तर के दूसरी तरफ रोगी हैं। 

बिहार से और खबरें
बीच वार्ड में खड़ा एक आदमी कैमरे को मुखातिब होता है और खुद को शत्रुघ्न कह कर पेश करता है। वह आदमी वीडियो में कहता है,

'यहाँ कोरोना रोगियों के बीच में ही लाश है, जिससे लोगों को दिक्क़त होती है। मेरी माँ यहाँ भर्ती है, जिन्हें इ्ससे बहुत परेशान हो रही है, यह लाश यहां कल शाम से पड़ी हुई है, पर इसे कोई हटा नहीं रहा है।'


शत्रुघ्न, एक रोगी का पुत्र

बिहार के मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने यह वीडियो अटैच करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने  बिहार सरकार के 15 साल के कामकाज पर तंज किया और सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज़ों के बगल में इलाज के अभाव में मरे संक्रमित व्यक्ति का दो दिन से शव पड़ा हुआ है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में यह भी दावा किया कि उन्होंने 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के बड़े अधिकारियों को फ़ोन किया, लेकिन दो दिन से शव नहीं हटाया गया है।'

पहले क्या कहा था अस्पताल ने?

एनडीटीवी ने एक ख़बर में कहा है कि यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसा वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी इसी अस्पताल के आईसीयू से ऐसे वीडियो सामने आए थे। उस समय अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि वह जल्दबाज़ी में सबको इसलिए नहीं हटा सकता क्योंकि उसे न केवल परिवार वालों का इंतज़ार करना होता है और साथ-साथ जिला प्रशासन से अंत्योष्टि का समय भी लेना पड़ता है।
जिला प्रशासन के ऊपर अंत्येष्टि का जिम्मा है और इसके कर्मचारी शाम से पहले इसलिए नहीं आते, क्योंकि पटना के पास घाट पर सूर्यास्त के बाद ही अंत्येष्टि की जाती है ताकि स्थानीय लोगों का विरोध न झेलना पड़े। 
यह ख़बर ऐसे समय आई है जब बिहार में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा मामले हैं और अब तक 187 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में हर दिन हजार से 1700 नए मरीज सामने आ रहे हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस ने ट्वीट कर दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल के लोगों ने घूस मांगी और न देने पर एक मासूम बच्चे को अपने परिजन रोगी के स्ट्रेचर को खुद धक्का देना पड़ा। 

कोरोना रोगियों और इससे मरने वालों के प्रति संवेदनहीनता की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो बिहार ही नहीं, देश के दूसरे हिस्सों में भी हुई हैं। गुजरात के सिविल अस्पताल की स्थिति इतनी बुरी हो गई कि हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह तो कालकोठरी से भी बदतर है। गुजरात के ही एक निजी अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद कई दिनों तक टॉयलेट में उनकी लाश सड़ती रही। इस तरह की वारदात स्वास्थ्य सेवा ही नहीं, पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें