बिहार चुनाव से पहले बीजेपी के मंत्री गिरिराज सिंह ने एक चुनावी रैली में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कह दिया कि हमें 'नमक हरामों के वोट नहीं चाहिए'। विपक्षी दलों ने तो इस पर घोर आपत्ति की ही, बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी इस बयान पर नाराज़गी जताई है। गिरिराज सिंह की इस टिप्पणी पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।