बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ सोमवार देर रात पटना के मालसलामी इलाके में हुई। इसके अलावा एक अन्य आरोपी अशोक साव गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अशोक साव को मास्टरमाइंड बताया है। जबकि इससे पहले पुलिस ने उमेश यादव को मुख्य आरोपी बताया था। इस केस में अभी कई अनसुलझे पहलू हैं। जिनका जवाब पुलिस के पास नहीं है।