रामनवमी के जुलूसों को लेकर बिहार में सांप्रदायिक तनाव के कुछ दिनों बाद कई इलाक़ों में झड़पें हुईं और इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे हैं। उन्होंने इन घटनाओं को लेकर जेडीयू-आरजेडी गठबंधन वाली नीतीश सरकार की तो आलोचना की ही, उन्होंने आरोप लगाया कि सासाराम और बिहारशरीफ में दंगाइयों को खुली छूट मिली हुई है।