ललन सिंह बनाम नीतीश कुमार
इंडिया टुडे ने नीतीश की नाराजगी की दूसरी कहानी यह बताई है- नीतीश दरअसल ललन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बीच बढ़ती दोस्ती से नाराज हैं। कई मौकों पर ललन ने लालू की तारीफ भी की है। वो तेजस्वी के भी प्रशंसक हैं। इधर, तेजस्वी और नीतीश की बढ़ती दूरी भी चर्चा का विषय रही है। हालांकि तेजस्वी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी कई कार्यक्रमों में व्यस्त चल रहे हैं।