बिहार की राजधानी पटना में एक और बड़ी हत्या की घटना हुई। गुरुवार को पटना के एक प्रमुख निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल में पांच हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है और वह भी एक कुख्यात गैंगस्टर था। उसको बेगूसराय जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।