केंद्रीय मंत्री ललन सिंह अब नीतीश कुमार के बेटे को आलीशान अपार्टमेंट गिफ़्ट करने को लेकर चर्चा में हैं। द वायर हिंदी ने रिपोर्ट दी है कि नीतीश के इकलौते बेटे निशांत कुमार को उनके ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एक आलीशान अपार्टमेंट उपहार में दिया है। यह संपत्ति पटना के पॉश इलाके बेली रोड के पास स्थित शिव राधिका कॉम्प्लेक्स की सबसे ऊपरी मंजिल पर है, जो पेंटहाउस की तरह बनी हुई है।