पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से इंडिया गठबंधन ने एनडीए के ख़िलाफ़ हुंकार भरी। आरजेडी की 'जन विश्वास रैली' में आरजेडी और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जुटे। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर हमला किया। चुटकीले अंदाज में भाषण देने के लिए जाने जाने वाले लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर देश में नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया। लालू ने कहा कि नीतीश को दोबारा महागठबंधन में शामिल कर तेजस्वी ने गलती की थी।
'हिंदू नहीं हैं पीएम मोदी, देश भर में नफरत फैला रहे हैं': लालू
- बिहार
- |
- 3 Mar, 2024

बिहार के पटना में आरजेडी की 'जन विश्वास रैली' में लालू, तेजस्वी सहित मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला किया।

लालू यादव ने पीएम मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। लालू यादव ने कहा, 'ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। मैं तो कहता हूँ कि वह हिंदू ही नहीं हैं। आपकी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में बाल-डाढ़ी शेव करवाता है। आप बताओ आपने क्यों नहीं किया?'
























