loader

'हिंदू नहीं हैं पीएम मोदी, देश भर में नफरत फैला रहे हैं': लालू

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से इंडिया गठबंधन ने एनडीए के ख़िलाफ़ हुंकार भरी। आरजेडी की 'जन विश्वास रैली' में आरजेडी और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जुटे। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर हमला किया। चुटकीले अंदाज में भाषण देने के लिए जाने जाने वाले लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर देश में नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया। लालू ने कहा कि नीतीश को दोबारा महागठबंधन में शामिल कर तेजस्वी ने गलती की थी।

लालू यादव ने पीएम मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। लालू यादव ने कहा, 'ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। मैं तो कहता हूँ कि वह हिंदू ही नहीं हैं। आपकी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में बाल-डाढ़ी शेव करवाता है। आप बताओ आपने क्यों नहीं किया?'

ताज़ा ख़बरें

जन विश्वास रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि हमारी पार्टी MY- मुस्लिम और यादव की पार्टी है। मैं कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी MY और BAAP की है। B फॉर बहुजन, A फॉर अगड़ा, A से आधी आबादी (महिलाएं), और पी से गरीब की।'

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने नीतीश के पाला बदलने को लेकर कहा कि 'चाचाजी पलट गए हैं। वो जहां भी रहें, खुश रहें।' तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'जो काम आजादी के बाद से नहीं हुआ था, उसको हमने 17 महीने में करके दिखाया। हमने बिहार के युवाओं को इसी गांधी मैदान से लाखों की संख्या में नियुक्ति पत्र बांटे। पहले इस मैदान में सिर्फ राजनीतिक रैली होती थीं, लेकिन हमने रोजगार का रैला करके दिखाया है।'

पटना में जन विश्वास रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, सपा नेता अखिलेश यादव, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा आदि नेता जुटे।
तेजस्वी ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनत दल यानी आरजेडी का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि आर से राइट्स यानी अधिकार, जे से जॉब यानी नौकरी और डी से डेवलपमेंट यानी विकास।
बिहार से और ख़बरें
'जन विश्वास रैली' को तेजस्वी यादव द्वारा की गई राज्यव्यापी यात्रा 'जन विश्वास यात्रा' की परिणति के रूप में देखा जा रहा है। तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री पद गँवाने के बाद जनता को अपने पक्ष में करने के लिए अभियान शुरू किया। रैली में शामिल हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा,

बिहार देश की राजनीति का 'नर्व सेंटर': राहुल

राहुल गांधी ने कहा, "बिहार देश की राजनीति का 'नर्व सेंटर' है। देश में जब भी बदलाव आता है, उसकी शुरुआत बिहार से ही होती है।'

कांग्रेस नेता ने कहा, "आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है, दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और सम्मान है। यदि आप इंडिया गठबंधन को समझना चाहते हैं तो उसके लिए एक ही लाइन है। हम 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलते हैं।" राहुल ने कहा, 

आज देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। क्योंकि जिन छोटे उद्योगों से रोजगार पैदा होते थे, मोदी सरकार ने जीएसटी, नोटबंदी कर उन्हें ख़त्म कर दिया। देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है। नरेंद्र मोदी जी ने देश की सारी संपत्ति एक उद्योगपति को थमा दी है।


राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

राहुल ने कहा, 'हम बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरते। हम देश के लिए लड़ते हैं और देश के लिए मर जाने को भी तैयार हैं। हम बीजेपी-आरएसएस को हटाकर, इंडिया की सरकार बनाएंगे।'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मोदी जी हमेशा कहते हैं 'मेरी गारंटी'.. लेकिन मैं बताता हूं उनकी गारंटी क्या है। हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, विदेशों से काला धन लाऊंगा, सभी के खाते में 15 लाख डालूंगा, 2022 तक हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होगा, 2022 तक किसान की आय दोगुनी होगी, पटना को स्मार्ट सिटी बनाऊँगा। ये सब किसी को नहीं मिला- यानी मोदी जी 'झूठों के सरदार' हैं।" खड़गे ने कहा, 'जब तक आप नरेंद्र मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक देश में सुख और समृद्धि नहीं आएगी।'

अगर उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है तो बिहार भी पीछे नहीं, 40 हराओ का नारा यहां से निकल कर आ रहा है। अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीट हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा।


अखिलेश यादव, सपा नेता

अखिलेश ने कहा, '2024 में संविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान के रक्षक हैं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो संविधान के भक्षक हैं।' अखिलेश ने आगे कहा, 'जब कभी हम लोग अगली बार मिलेंगे तो डबल इंजन की सरकार बाहर होगी, यूपी से लेकर बिहार तक भाजपा बाहर होगी।' उन्होंने कहा, 'यह जो आरोप लगाते हैं परिवार वाला हम लोगों पर उन भाजपा वालों से मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा इस बार संकल्प ले कि किसी परिवार वाले को टिकट नहीं देंगे और न ही वोट मांगने जाएंगे।'

सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर भी सपा नेता ने हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा, 'एजेंसी इसीलिए आई है कि राजनीति में हम लोग हैं और हम लोग इनका मुकाबला ना कर रहे होते तो कोई एजेंसी नहीं आती।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें