लंबी बातचीत के बाद, महागठबंधन ने गुरुवार (16 अक्टूबर) देर रात बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम समय सीमा से कुछ घंटे पहले अपने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बना ली। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की नाराज़गी दूर करने में महागठबंधन के नेताओं को काफी मेहनत करना पड़ी। मुकेश सहनी ने दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टाल दिया। अंत में जब वो 15 सीटों पर मान गए तो प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी तरह रद्द कर दी गई।