बिहार की पूर्णिया सीट इन दिनों लगातार चर्चा के केंद्र में बनी हुई है। इस सीट पर महागठबंधन की ओर से राजद ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी गुरुवार को इस सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। पप्पू यादव के चुनावी मैदान में आने से इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है।