बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने बिहार के लोगों को आगाह किया कि बीजेपी हरियाणा की तरह बिहार में भी उनके वोट की चोरी की कोशिश करेगी। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख फर्जी वोटों को 'सबूत' बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र को कुचल रहे हैं। राहुल ने दावा किया कि बीजेपी अब बिहार में भी यही 'चुनाव चोरी' का खेल खेलने की साजिश रच रही है, लेकिन बिहार के युवा और जेन जेड को संविधान की रक्षा करनी होगी।
हरियाणा के बाद बीजेपी बिहार में वोट चोरी की कोशिश करेगी, सावधान रहें: राहुल
- बिहार
- |
- 6 Nov, 2025

बिहार में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने चेतावनी दी है कि हरियाणा के बाद बीजेपी अब बिहार चुनाव में वोट चोरी की कोशिश कर सकती है। कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए।

राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पुर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। जिनके वोट काटे गए, उनमें महागठबंधन के वोटर शामिल थे। आप सभी को पोलिंग बूथ पर सावधान रहना है। बीजेपी के लोग 'चुनाव चोरी' करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार के युवाओं और जेन जेड को संविधान की रक्षा करनी है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें चुनाव चोरी करने वालों को रोकना है और ये हमारी जिम्मेदारी है।


















