राहुल गांधी ने शुक्रवार को बाँका में आयोजित एक जनसभा में बीजेपी पर 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया तो प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों को अब 'कट्टा सरकार' नहीं चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि 'महागठबंधन सरकार आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती, रंगदारी सब लौट आएँगी'।
बीजेपी नेताओं ने बिहार, दिल्ली में वोट किया, 'वोट चोरी' हुई- राहुल; कट्टा सरकार नहीं चाहिए- मोदी
- बिहार
- |
- 7 Nov, 2025

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता दिल्ली और बिहार दोनों जगहों पर वोट डाल रहे हैं और यह वोट चोरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बिहार को ‘कट्टा सरकार’ नहीं चाहिए।

पीएम मोदी जब औरंगाबाद में एक रैली में महागठबंधन पर 'जंगलराज' का आरोप लगा रहे थे तब राहुल बिहार में बीजेपी नेताओं के बिहार में वोट करने को 'वोट चोरी' का सबूत बता रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कुछ बीजेपी नेता दिल्ली में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद बिहार के पहले चरण के मतदान में भी वोटिंग कर चुके हैं। राहुल गांधी ने इसे 'वोट चोरी' बताया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हरियाणा चुनाव में वोट चुराने का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया।





















