राहुल गांधी ने शुक्रवार को बाँका में आयोजित एक जनसभा में बीजेपी पर 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया तो प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों को अब 'कट्टा सरकार' नहीं चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि 'महागठबंधन सरकार आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती, रंगदारी सब लौट आएँगी'।