loader

बीजेपी ने शाहनवाज़ हुसैन को क्यों भेजा बिहार?

क्या बीजेपी शाहनवाज़ हुसैन के द्वारा एक तीर से दो शिकार करना चाहती है। जी हां, राजनीतिक गलियारों से जो ख़बर आ रही है यदि उस पर विश्वास करें तो बीजेपी आलाकमान नीतीश कुमार और सुशील मोदी को कंट्रोल करने के लिए शाहनवाज़ हुसैन को बिहार भेज रहा है। सूत्रों से ऐसी भी ख़बर मिल रही है कि शाहनवाज़ हुसैन को बिहार में मंत्री भी बनाया जा सकता है। 

नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के कम अनुभव वाले मंत्रियों की सूची लंबी है। इसी खाई को पाटने और नीतीश की महत्वाकांक्षा को ब्रेक लगाने के लिए पार्टी एक बड़े कद के नेता शाहनवाज़ हुसैन को कैबिनेट में शामिल कराना चाहती है। 

ताज़ा ख़बरें

वहीं, दूसरी तरफ सुशील मोदी को दिल्ली भेजने के बावजूद वे अभी भी बिहार की राजनीति में अन्य नेताओं के अपेक्षा काफी सक्रिय हैं और उनके प्रभाव को कम करने के लिए शाहनवाज़ हुसैन जैसे बड़े कद के नेता की बिहार में ज़रूरत है। बिहार की राजनीति में सुशील मोदी और शाहनवाज़ हुसैन के संबंध कभी बेहतर नहीं रहे हैं।

बिहार से और ख़बरें

सूत्र बताते हैं कि नए साल के पहले सप्ताह में शाहनवाज़ हुसैन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी और उसी मुलाकात के दौरान ही उन्हें संकेत दे दिया गया था कि आपको बिहार जाना है। उन्हें आगे का रोड मैप भी समझा दिया गया था।

शाहनवाज़ हुसैन का राजनीतिक वनवास खत्म कर पार्टी ने उन्हें बिहार विधान परिषद के चुनाव में उम्मीदवार बनाया है तो इसके गहरे मायने हैं। एक बात बिल्कुल आईने की तरह साफ है कि शाहनवाज़ सिर्फ विधान पार्षद बनने बिहार नहीं आ रहे हैं।

बिहार की राजनीति पर देखिए चर्चा-

काफी दिनों से वनवास झेल रहे शाहनवाज़ हुसैन ने जम्मू-कश्मीर के चुनाव में पार्टी के लिए जी-तोड़ मेहनत की थी। इसके बाद आलाकमान ने उनके लिए नया रोल तय किया।

उप मुख्यमंत्री बना सकती है पार्टी

जानकार बताते हैं कि राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव रखने वाले शाहनवाज़ हुसैन का रोल नीतीश कुमार को सरकारी स्तर पर हैंडल करने का होगा। पार्टी उन्हें उप मुख्यमंत्री या मंत्री बना सकती है। फिलहाल नीतीश मंत्रिमंडल में मंगल पांडे को छोड़कर बीजेपी के जो भी मंत्री शामिल हैं उनमें सब बहुत कम अनुभव वाले हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहली बार मंत्री बने हैं तो दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी इससे पहले कुछ दिनों के लिए बेहद कम महत्वपूर्ण विभाग वाली मंत्री रही हैं। 

shahnawaz hussain mlc in bihar - Satya Hindi
यह सब जानते हैं कि मंगल पांडे सुशील मोदी खेमे के माने जाते हैं और नीतीश कुमार से उनके संबंध मधुर हैं। बीजेपी को ऐसा लगता है कि मंगल पांडे के माध्यम से वह अपने एजेंडों को लागू नहीं करा सकती।
वर्तमान परिस्थिति यह है कि कम अनुभव वाले मंत्रियों के होने के कारण सरकारी बैठकों में बीजेपी वह दबाव नहीं बना पाती जो बनाना चाहिये। खासकर कैबिनेट की बैठक में, जहां नीतीश अपनी मर्जी से सारे एजेंडे पास करा ले जाते हैं और बीजेपी के मंत्री देखते रह जाते हैं।

आलम ये है कि बीजेपी के डिप्टी सीएम और मंत्री अपने विभाग के सचिव के पदस्थापन की बात भी मुख्यमंत्री से नहीं कर पाते। जिलों में डीएम-एसपी के ट्रांसफर-पोस्टिंग में बीजेपी की कुछ नहीं चल रही है। ऐसे में सरकार पर बीजेपी की पकड़ कमजोर होती जा रही है।

सुशील मोदी के विकल्प बनेंगे?

शाहनवाज़ हुसैन को आगे कर पार्टी नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार बीजेपी में सुशील मोदी का विकल्प तैयार करना चाहती है। शाहनवाज़ हुसैन सुशील मोदी के विकल्प होंगे या नहीं अभी दावे से नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल यह  देखना बहुत महत्वपूर्ण होगा कि शाहनवाज़ हुसैन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के ब्लूप्रिंट को किस हद तक अमल में लाते हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
ऋषि मिश्रा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें