पूर्व मंत्री और छह बार के विधायक श्याम रजक ने गुरुवार को लालू प्रसाद पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया। 70 वर्षीय श्याम रजक पहले आरजेडी में थे, फिर वहां से इस्तीफा देकर जनता दल (यूनाइटेड) में गए और उसके बाद वहाँ से भी इस्तीफा देकर वह राजद में आए और अब माना जा रहा है कि वह जनता दल यूनाइटेड में दोबारा वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
श्याम रजक की शायरी, इस्तीफा और जदयू में लौटने की तैयारी
- बिहार
- |
- समी अहमद
- |
- 22 Aug, 2024


समी अहमद
श्याम रजक को लालू प्रसाद का बहुत करीबी माना जाता था लेकिन लालू के बड़े तेज प्रताप से श्याम रजक की कभी बनी नहीं। जानिए, अब जेडीयू में लौटने की चर्चा क्यों?
ऐसी चर्चा है कि राजद से इस्तीफा देने से पहले श्याम रजक की मुलाकात मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से हुई है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जदयू में कोई महत्वपूर्ण पद या सरकार में कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है। श्याम रजक ने अपना त्यागपत्र शायराना अंदाज में दिया। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा, 'मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया, आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।’