आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार 16 जुलाई को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने कि चुनाव आयोग जिस तरह बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है, उससे बिहार के लाखों मतदाता फर्जी वोटर के नाम पर मतदाता सूची से बाहर हो जाएंगे। उनकी पार्टी चुनाव आयोग की इस बदनीयती को समझ चुकी है। उन्होंने अलग से एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें बीजेपी नेता मतदाता सूची के गहन संशोधन अभियान में दखल दे रहे हैं।