आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार 16 जुलाई को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने कि चुनाव आयोग जिस तरह बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है, उससे बिहार के लाखों मतदाता फर्जी वोटर के नाम पर मतदाता सूची से बाहर हो जाएंगे। उनकी पार्टी चुनाव आयोग की इस बदनीयती को समझ चुकी है। उन्होंने अलग से एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें बीजेपी नेता मतदाता सूची के गहन संशोधन अभियान में दखल दे रहे हैं।
Bihar SIR: तेजस्वी यादव ECI पर हमलावर, बीजेपी से जुड़ा वीडियो शेयर किया
- बिहार
- |
- |
- 16 Jul, 2025
Bihar SIR Controversy: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 16 जुलाई को केंद्रीय चुनाव आयोग यानी ईसीआई पर तीखा अटैक किया। उन्होंने कहा कि आयोग किस तरह लाखों मतदाताओं के नाम काटना चाहता है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बीजेपी नेता एसआईआर को अंजाम दे रहे हैं।

भाजपा की जिला अध्यक्ष (गोल घेरे में) बीएलओ के काम में दखल देती हुई। इसका वीडियो खबर में पढ़िए।