जाति जनगणना पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात के लिए नीतीश कुमार को समय नहीं मिलने के आरोपों को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री का अपमान किया है। नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री पर जाति जनगणना को लेकर मुलाक़ात के लिए समय नहीं देने का आरोप लगाया था। बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार को ख़त लिखा है।
जाति जनगणना पर प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश का अपमान किया: तेजस्वी
- बिहार
- |
- 13 Aug, 2021
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात के लिए नीतीश कुमार को समय नहीं मिलने को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री का अपमान किया है। नीतीश कुमार जाति जनगणना पर प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं।

तेजस्वी ने कहा है, 'चूँकि दोनों जगह एनडीए की सरकारें हैं, हम बिहार विधानसभा के विपक्षी नेता, बिना किसी पूर्वाग्रह के गए और सम्मानित मुख्यमंत्री से उनके कक्ष में मिले। हमने कहा, आप कुछ समय प्रधानमंत्री से चाहते हैं और हम जाकर उनसे मिलेंगे।' इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि अगर उन्हें अभी एक सप्ताह में भी समय नहीं दिया गया है तो यह एक तरह से मुख्यमंत्री का अपमान है।
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलते रहे हैं, जिसका मतलब है कि नीतीश कुमार के साथ इस तरह से चुनिंदा तरीक़े से व्यवहार किया जा रहा है।