जाति जनगणना पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात के लिए नीतीश कुमार को समय नहीं मिलने के आरोपों को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री का अपमान किया है। नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री पर जाति जनगणना को लेकर मुलाक़ात के लिए समय नहीं देने का आरोप लगाया था। बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार को ख़त लिखा है।