कोरोना के टीकाकरण को लेकर अगर बीजेपी शासित सरकारों के भारी-भरकम प्रचार पर अगर आप भरोसा कर लेंगे तो वाहवाही करे बिना नहीं रह पाएंगे। लेकिन जब आप टीकाकरण की हक़ीक़त जानेंगे तो इन सरकारों को कोसे बिना नहीं रहेंगे।
कोरोना के टीकाकरण में फिसड्डी हैं यूपी और बिहार, दावे बड़े-बड़े
- बिहार
- |
- 26 Jun, 2021
उत्तर प्रदेश और बिहार ऐसे राज्य हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा चरमराया हुआ है। ऐसे में यहां टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ाए जाने की ज़रूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश और बिहार ऐसे राज्य हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा चरमराया हुआ है। ऐसे में यहां टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ाए जाने की ज़रूरत थी लेकिन ताज़ा आंकड़ों से पता चलता है कि इस मामले में इन दोनों ही राज्यों का प्रदर्शन बाक़ी राज्यों के मुक़ाबले काफ़ी ख़राब है।
‘द प्रिंट’ के मुताबिक़, बिहार में गुरूवार तक 1,31,27,210 लोगों को ही कोरोना की पहली डोज़ लगी थी जो कि राज्य की कुल आबादी का 10.7 फ़ीसदी है जबकि दोनों डोज़ लगाने वाले लोगों की संख्या 21,37,362 है जो कि कुल आबादी का 1.74 फ़ीसदी है।