प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में पटना को पुणे बनाने का वादा किया लेकिन उन्हें शायद यह ध्यान नहीं रहा कि पटना तो दरअसल ‘पारस’ बन चुका है जहां दो दिन पहले ही पांच शूटरों ने इस अस्पताल में घुसकर मर्डर को अंजाम दिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी अब तक 50 बार से ज्यादा बिहार का दौरा कर चुके हैं और शायद यह पहली बार है जब उन्होंने बिहार में जंगल राज की चर्चा नहीं की क्योंकि इस समय नीतीश कुमार की सरकार खुद जंगल राज के आरोपों से घिरी हुई है।