छत्तीसगढ़ और देश भर में चर्चित झीरम घाटी सामूहिक हत्याकांड की एसआईटी जाँच डेढ़ माह बाद भी शुरू नहीं हो पाई है। राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इस हत्याकांड की एसआईटी जाँच का एलान किया था। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार और एनआईए की एसआईटी जाँच का हवाला देते हुए एनआईए से इस घटना को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट देने को कहा था।
32 कांग्रेस नेताओं की हुई थी हत्या, 6 साल बाद भी इंसाफ़ का पता नहीं
- छत्तीसगढ़
- |
- 11 Feb, 2019
झीरम घाटी हत्याकांड में नक्सलियों ने कांग्रेस के 32 नेताओं की हत्या कर दी थी। कांग्रेसियों का आरोप है कि उनके नेताओं की सुरक्षा को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया था।
