छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पठान फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर हिंदू संगठनों के खिलाफ सख्त नाराजगी जाहिर की है। बघेल ने सोमवार को कहा, “साधु इसलिए भगवा रंग धारण करते हैं क्योंकि वह सब कुछ त्याग देते हैं, अपने परिवार को भी। अब यह बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहन कर निकले हैं, यह बताएं कि इन्होंने क्या त्याग किया है समाज के लिए, परिवार के लिए। बल्कि यह लोग तो वसूली करने के लिए पहन रहे हैं।”