छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पठान फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर हिंदू संगठनों के खिलाफ सख्त नाराजगी जाहिर की है। बघेल ने सोमवार को कहा, “साधु इसलिए भगवा रंग धारण करते हैं क्योंकि वह सब कुछ त्याग देते हैं, अपने परिवार को भी। अब यह बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहन कर निकले हैं, यह बताएं कि इन्होंने क्या त्याग किया है समाज के लिए, परिवार के लिए। बल्कि यह लोग तो वसूली करने के लिए पहन रहे हैं।”
पठान: बघेल बोले- भगवा रंग का गमछा पहन कर निकले हैं बजरंगी गुंडे
- छत्तीसगढ़
- |
- 19 Dec, 2022
फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के द्वारा पहने गए कपड़ों को लेकर दक्षिणपंथी और हिंदुत्ववादी समूहों ने शाहरुख खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फिल्म का विरोध करने वालों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा है?

बताना होगा कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके एक गाने बेशर्म रंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के द्वारा पहने गए कपड़ों को लेकर दक्षिणपंथी और हिंदुत्ववादी समूहों ने शाहरुख खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।