पहले सिर्फ़ फ़िल्में ही होती थीं जो लोगों के दिलो-दिमाग में छा जाती थीं लेकिन अब समय के बदलाव के साथ ही सिनेमा जगत में भी बड़ा परिवर्तन आया है। इस बदलाव में अब दर्शकों के लिए फ़िल्मों से आगे बढ़कर अब सीरीज़ बनाई जाने लगी हैं। फ़िल्में तो हिट और फ्लॉप होती ही थीं अब आए दिन आ रही सीरीज़ भी लोग देखना पसंद करने लगे हैं और इसमें भी पसंद और नापसंद खोजने लगे हैं।
2019: डिजिटल की दुनिया में ये वाली सीरीज़ नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखा!
- सिनेमा
- |
- दीपाली श्रीवास्तव
- |
- 29 Dec, 2019

दीपाली श्रीवास्तव
सीरीज़ की दुनिया की बात पर हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि साल 2019 में कौन-सी सीरीज़ हिट रही। जो अगर आपने अब तक न देखी हो तो जल्द देखें।
अब यह कह सकते हैं कि बड़े पर्दे के साथ ही स्ट्रीमिंग की दुनिया भी शानदार तरीक़े से लोगों को अपनी ओर खींच रही है। किसी सीरीज़ का एक सीज़न आने के बाद दूसरे का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। सीरीज़ की दुनिया की बात पर हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि साल 2019 में कौन-सी सीरीज़ हिट रही। जो अगर आपने अब तक न देखी हो तो जल्द देखें।
- Deepali Srivastava
- Film Review
- Online Series
दीपाली श्रीवास्तव
दीपाली श्रीवास्तव मनोरंजन विषयों पर लिखती रहती है।