आम आदमी पार्टी यानी आप ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का भी नाम है। वह पहले की तरह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। नई दिल्ली से ही कांग्रेस उम्मीदवार और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है।