मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट बदल ली है। अगले दिल्ली विधान सभा चुनाव में वे पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा सीट से लड़ेंगे। पटपड़गंज से वो पिछला चुनाव भी बड़ी मुश्किल से जीते थे। अगर वो इस बार भी यहां से लड़ते तो हार भी सकते थे। वो दस साल पटपड़गंज से विधायक रहे पर अपने एरिया की मेन सड़क की हालत सुधार नहीं सके। इसे मदर डेयरी रोड कहते हैं। उन्हें जंगपुरा से सीट निकालने के लिए भी लोहे के चने चबाने होंगे।