मंत्री सत्येंद्र जैन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई को जैन और दो अन्य को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। मंत्री जैन पर कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि इन आरोपों से सत्येंद्र जैन और आप इनकार करती रही है। उनका कहना है कि बीजेपी ने सिर्फ एमसीडी और गुजरात चुनाव में आप को बदनाम करने के लिए यह सब साजिश रची है।